कारोबार के पहले ही दिन शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 24400 से नीचे
नई दिल्ली. आम बजट से पहले ही शेयर बाजार में उथल-पुथल मच गई है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने मार्केट ओपन होने के साथ ही 500 अंक का गोता लगाया, उसके बाद तेज रिकवरी देखने को मिली. सुबह सेंसेक्स 70 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर खुला, लेकिन निफ्टी भी अब ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. बता दें कि 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश करेंगी.
सोमवार को शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बाद 80,604.65 के स्तर से 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और अगले पांच मिनट में ही ये 500 अंक फिसलकर 80,103.77 के लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी भी लाल निशान पर खुला और अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में इसने 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया और अगले ही पल 147.50 अंक की गिरावट लेकर 24,383.40 के लेवल पर पहुंच गया.
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच जो शेयर सबसे ज्यादा टूटे, उनमें लार्ज कैप कंपनियों में शामिल कोटक बैंक का शेयर 3.52% की गिरावट के साथ 1757 रुपये पर आ गया, तो वहीं एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का 2.01% फिसलकर 3047 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
मिडकैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप की एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास का शेयर भी बुरी तरह टूटा. 2.44% गिरकर 1442 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मालकैप कंपनियों में शामिल केसोव्स शेयर 8.31% और किर्ल्पनु शेयर 7.32% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बिकवाली का जोर रहने से घरेलू बाजार गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही बजट आने के पहले बाजार में मुनाफावसूली का जोर है. बजट बाजार के लिए बड़ा इवेंट होता है. इसके चलते लोग मुनाफा निकाल रहे हैं। इससे बाजार में बिकवाली लौटी है। इसके चलते बाजार में गिरावट है.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई. अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयर मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.
follow hindusthan samvad on :