अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर फिर 200 पार पहुंचा, धड़ाम होने के बाद 2100% की तेजी
नई दिल्ली । अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने पिछले दिनों आई तेज गिरावट के बाद अच्छी वापसी की है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर फिर से 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 205.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले 4 साल में 2100 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 308 रुपये है। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपये है।
99% से ज्यादा टूटने के बाद शेयरों में कमाल की तेजी
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले कुछ साल में तगड़ी उठा-पटक देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2008 को 2510.35 रुपये पर थे। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर इस लेवल से 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 205.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 2100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
3 साल में कंपनी के शेयरों में 167% का उछाल
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले 3 साल में 167 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2021 को 76.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 205.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर इस साल 5 जून को अपने 52 हफ्ते के लो लेवल 143.70 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 5 दिन में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 16 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीब 12 पर्सेंट की गिरावट आई है।
The post अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर फिर 200 पार पहुंचा, धड़ाम होने के बाद 2100% की तेजी appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :