शेयर बाजार में सामान्य शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक फिसला तो निफ्टी 23700 के करीब
नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार को सुस्ती के साथ कारोबार होता दिखा है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 40 अंकों की बढ़त के बाद कमजोर पड़ता नजर आया। इसके एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार ने उछाल ली थी। बुधवार के दिन निफ्टी भी बाजार खुलने के दौरान 23700 के स्तर के पार कारोबार करता दिखा पर जल्द ही इस स्तर से फिसल गया। शुरुआती कारोबारी सत्र में मजगांव डॉक के शेयर छह प्रतिशत तक उछले जबकि वेदांता के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दिखी। हालांकि बाजार में निचले स्तरों पर फिर खरीदारी दिखी, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौट गए। सुबह सेंसेक्स 54.48 (0.06%) अंकों बढ़त के साथ 78,092.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 4.30 (0.02%) अंक चढ़कर 23,725.60 पर पहुंच गया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134.64 अंक चढ़कर 78,188.16 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 28.2 अंक बढ़कर 23,749.50 पर पहुंच गया। शुरुआती बढ़त के बावजूद, दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जो मुनाफावसूली के चलते उच्च और निम्न के बीच झूलते रहे। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। इसके विपरीत, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील पिछड़ गए।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, सियोल और टोक्यो में तेजी रही, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 85.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,175.91 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
follow hindusthan samvad on :