मोदी सरकार की वापसी के भरोसे के साथ ही निवेशकों का भरोसा बना, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा तो निफ्टी 22800 पार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद लगातार दूसरे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। मोदी सरकार की वापसी तय होते ही निवेशकों का भरोसा बढ़ गया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हैं। वीकली एक्सपायरी के दिन सुबह मिनट पर सेंसेक्स 400.42 (0.53%) अंकों की बढ़त के साथ 74,744.30 के स्तर पर जबकि निफ्टी 122.31 (0.54%) अंक मजबूत होकर 22,742.65 के स्तर पर कारोबार कर करता दिखा।शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.41 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 696.46 अंक उछलकर 75,078.70 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 179.15 अंक की बढ़त के साथ 22,799.50 अंक पर पहुंच गया। बता दें, एनडीए के नेताओं ने बुधवार को नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। हालांकि इस बार पीएम मोदी की सरकार अपने सहयोगियों पर निर्भर रहेगी पर उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया। इसी बात को लेकर बाजार में गुरुवार को निवेशकों के बीच राहत दिखी और बाजार ने बढ़त हासिल की। मंगलवार को चुनाव परिणामों में भाजपा की सीटें घटने के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में छह-छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद बुधवार को बाजार में रिकवरी लौटी और अब गुरुवार को भी बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

इस बीच, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पैक से एनटीपीसी, एसबीआई और पावर ग्रिड 2.5% से 5% ऊपर खुले। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो और एचसीएल टेक भी बढ़त के साथ खुले, जबकि एचयूएल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और एशियन पेंट्स गिरावट के साथ खुले।

क्षेत्रीय मोर्चे पर, निफ्टी रियल्टी 3.9% बढ़ा, और निफ्टी पीएसयू बैंक 3.3% बढ़ा। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 2% तक की तेजी देखी गई। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान पर खुले। एकल शेयरों में, बीएचईएल ने थर्मल पावर प्रोजेक्ट ऑर्डर प्राप्त करने के बाद 10% अपर सर्किट मारा, जिसमें अदाणी पावर की ओर से मिला ऑर्डर भी शामिल है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने की उम्मीद से गुरुवार को एशियाई शेयरों में तेजी आई, जबकि यूरो यूरोपीय सेंट्रल बैंक की नीति बैठक से पहले मजबूत हुआ, वहां ब्याज दर में कटौती की व्यापक उम्मीद है।

जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों में एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 1.14% चढ़ा, जिसका नेतृत्व तकनीकी शेयरकर के शेयरों ने किया। सूचकांक ने हफ्ते में 2.7% की बढ़त हासिल की और इसने अपनी दो सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। जापान का निक्केई 1% चढ़ा। चीन के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई, ब्लू-चिप इंडेक्स 0.38% बढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.81% बढ़ा।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 78.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,656.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत उछलकर बुधवार को 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 735.85 अंक या 3.36 प्रतिशत चढ़कर 22,620.35 पर पहुंच गया।

follow hindusthan samvad on :