हीरो मोटो कॉर्प को मिला 17 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस

नई दिल्‍ली। देश एवं दुनिया में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ( largest two-wheeler manufacturing company) हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड (Hero Moto Corp Limited) को दिल्ली माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधिकारियों (Delhi Goods and Services Tax (GST) officials) से 17 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड (कर मांग) का नोटिस (tax demand notice) मिला है।

हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को दिल्ली सरकार के जीएसटी अधिकारी कार्यालय से उसको वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति के मामले में 17 अगस्त, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि जीएसटी नोटिस के अनुसार कर मांग 9,38,66,513 रुपये, ब्‍याज 7,32,15,880 रुपये और जुर्माना 93,86,651 रुपये है।

कंपनी ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के आकलन के आधार पर टैक्‍स डिमांड कानून के तहत स्वीकार्य नहीं है। कंपनी ने कहा कि जीएसटी अधिकारी, नई दिल्ली के कार्यालय के द्वारा अस्वीकृत इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कंपनी के द्वारा जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुसार सही तरीके से किया गया था, लेकिन आपूर्तिकर्ता के गैर-अनुपालन के कारण इसे अस्वीकृत कर दिया गया, जो कि कंपनी के लिए जिम्मेदार नहीं है।

उल्‍लेखनीय है कि हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय भारतीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय राजधानी नई दिल्ली में स्थि‍त है। ये दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक के साथ ही सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी भी है। इसे भारत की हीरो साइकल और जापान की होंडा मोटर ने मिलकर 1984 में बनाया था।

The post हीरो मोटो कॉर्प को मिला 17 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :