सोने की कीमत में 100 रुपये की गिरावट, चांदी भी 250 रुपये लुढ़की

Gold prices fall for second day, silver plunges | Mint

नई दिल्‍ली । दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुझान के बीच घरेलू बाजार में यह कीमत दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके अलावा चांदी भी 250 रुपये लुढ़ककर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया, ‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। यह कीमत पिछले बंद से 100 रुपये कम है।’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 2,173 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह पिछले कारोबारी सत्र से 4 अमेरिकी डॉलर कम है।

वहीं चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले पिछले कारोबारी सत्र में यह 24.65 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

follow hindusthan samvad on :