बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा, ICICI बैंक ने जारी किया अलर्ट, न करें ये गलती

ICICI Bank Introduces Instant 'Cardless EMI' for Online Shopping

नई दिल्‍ली । ICICI बैंक ने यूजर्स को अलर्ट (Alert to users)किया है। बैंक ने यूजर्स से किसी भी फेक लिंक (fake link)और फाइल से सावधान (be careful with the file)रहने के लिए कहा है। ये फाइल और लिंक पेमेंट ऐप्स पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त यूजर्स के मोबाइल में मेसेज फॉरवर्डिंग को ऐक्टिवेट कर देते हैं। इससे साइबर क्रिमिनल यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं।

यूजर्स के लिए बैंक ने एडवाइजरी जारी की

यूजर्स के लिए ICICI बैंक ने एडवाइजरी जारी की है। बैंक ने यूजर्स से कहा है कि वे फेक लिंक और फाइल्स से अलर्ट रहें। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनल्स चालाकी से यूजर्स को वायरस वाले लिंक पर क्लिक या किसी खतरनाक फाइल को डाउनलोड करने के लिए फुसला लेते हैं। ये फाइल और लिंक पेमेंट ऐप्स पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त यूजर्स के मोबाइल में मेसेज फॉरवर्डिंग को ऐक्टिवेट कर देते हैं। इतना ही नहीं, इस ट्रिक से हैकर यूजर्स के मोबाइल पर आने वाले ओटीपी और दूसरी जानकारियों को भी अपने पास फॉरवर्ड कर लेते हैं। बैंक ने यूजर्स से इस तरह से लिंक्स से अलर्ट रहने की सलाह दी है और कहा कि किसी भी हालत में इन्हें क्लिक या डाउनलोड न करें।

बैंक कभी भी कोई SMS या वॉट्सऐप मेसेज नहीं भेजता

ICICI बैंक ने यह भी कहा कि बैंक किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करने या किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए कभी भी कोई SMS या वॉट्सऐप मेसेज नहीं भेजता है। इसके साथ ही बैंक ने यूजर्स के साथ कुछ सेफ्टी टिप्स को भी शेयर किया है, जिनसे इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड्स से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इन सेफ्टी टिप्स के बारे में।

इन टिप्स को करें फॉलो:

1- अपने मोबाइल को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैच से अपडेट करें।

2- हमेशा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर जैसे भरोसेमंद प्लैटफॉर्म्स से ही ऐप इंस्टॉल करें।

3- भरोसेमंद प्रोवाइडर से ऐंटीवायरस या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और उसे समय-समय पर अपडेट करते रहें।

4- किसी भी ऐप्लिकेशन को परमिशन देने से पहले उसे वेरिफाइ जरूर कर लें।

5- ईमेल या मेसेज में आने वाले संग्दिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

6- किसी भी अनजान सोर्स से कोई भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड या इंस्टॉल करने से बचें।

7- कभी भी किसी के साथ ओटीपी, पासवर्ड, पिन या कार्ड नंबर शेयर न करें।

8- इस तरह के फ्रॉड की जानकारी तुरंत नैशनल साइबर क्राइम पोर्टल को दें।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed