मार्च तिमाही में 8% की दर से बढ़ेगी देश की इकोनॉमी? वित्त मंत्री का अनुमान

PM Modi lauds Indian economy's strength after 8.4 pc GDP growth in Q3 -  TheDailyGuardian

नई दिल्‍ली । देश (Country)की सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) मार्च तिमाही के दौरान 8% की दर से बढ़ सकती है। यह अनुमान (Estimate)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने लगाया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में विकास दर 8% या उससे अधिक बढ़ने की राह पर है। इससे पहले केंद्रीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की इकोनॉमी को 8% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था।

क्या कहा वित्त मंत्री ने

निर्मला सीतारमण ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “उम्मीद है कि चौथी तिमाही में भी (GDP) 8% या 8% से अधिक होगी। इस तरह, 2023/24 में सकल घरेलू उत्पाद में औसत वृद्धि 8% या 8% से अधिक होगी।” आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों ने हर अनुमान को गलत ठहराया है। इस तिमाही में 8.4 प्रतिशत की दर से इकोनॉमी बढ़ी है।

अगले दशक में 10% की दर से बढ़ेगी इकोनॉमी

केंद्रीय रिजर्व बैंक की मार्च बुलेटिन में भी कहा गया था कि चालू वित्त वर्ष में भारत सालाना 8 प्रतिशत की वृद्धि दर पर बने रह सकता है। वहीं, हाल ही में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा ने कहा है कि भारत अगले दशक में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा और बदलावों के जरिये चुनौतियों से उबर रहा है। ऐसे में 2032 तक भारत दुनिया दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2050 तक सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

बता दें कि आईएमएफ को उम्मीद है कि भारत वैश्विक वृद्धि में 16 प्रतिशत का योगदान देगा, जो बाजार विनिमय दरों के मामले में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है। इस मापन के अनुसार भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आगामी दशक के भीतर जर्मनी और जापान से आगे निकलने की स्थिति में है।

follow hindusthan samvad on :