फिर गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा, लगातार दूसरे महीने कीमतें बढ़ीं, दिल्ली से चेन्नई तक बढ़ोतरी
नई दिल्ली. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तेजी आई है. दो महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 45 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं. देश के चारों महानगरों मेंआखिर बार मार्च 2024 को कीमतों में बदलाव देखने को मिला था. उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ. लगातार 6वें महीने में भी वही दाम थे, जो मार्च के महीने में थे.
आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार 6वें महीने में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार बदलाव 9 मार्च 2024 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. तब से अब तक कीमतें वही बनीं हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर है. 9 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए और 30 अगस्त 2023 को गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती देखने को मिली थी.
दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने तेजी आई है. दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 38 से 39 रुपए तक तक का इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद दोनों महानगरों में क्रमश: 1691.50 रुपए और 1644 रुपए हो गई है. वहीं कोलकाता और चेन्नई में कीमतों में 38 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 1802.50 रुपए और 1855 रुपए हो चुकी है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 45.5 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. कोलकाता में दो महीने में तेजी 46.5 रुपए की देखी गई है. मुंबई में दो महीने में दाम 46 रुपए बढ़ चुके हैं. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा 45.5 रुपए का हो चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
The post फिर गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा, लगातार दूसरे महीने कीमतें बढ़ीं, दिल्ली से चेन्नई तक बढ़ोतरी appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :