सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल आया, पहली बार हुआ इतने रुपए प्रति 10 ग्राम

मुंबई । अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट से मिले रहे मजबूत संकेतों के चलते सोने के दाम नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। सोना 750 रुपये उछलकर 63,500 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।वहीं, चांदी में 800 रुपये की मजबूती के साथ उछलकर 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी का भाव तेजी के साथ क्रमश: 2,041 डॉलर प्रति औंस और 24.95 डॉलर प्रति औंस हो गया। कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 27 डॉलर की तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस हो गया। डॉलर के कमजोर होने और फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी के बयान से इस बात की संभावना बढ़ी है कि केंद्रीय बैंक अगले साल ब्याज दरों में कटौती शुरू करेगा। इससे व्यापारियों की धारणा को बल मिला और कॉमेक्स पर सोना मई के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

आपको बतादें कि देश में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल से उन लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। इससे पहले अक्टूबर 2023 के पहले हफ्ते से सोने के दामों में तेजी लौटी जब सोना 56,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। उल्‍लेखनीय है कि दो महीने के भीतर सोने के दामों में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब उछाल आ चुका है। सराफा बाजार के व्‍यापारियों को लगता है कि अभी इसकी कीमतों में और इजाफा होगा।

follow hindusthan samvad on :