बीमा कंपनी के शेयरों में तेज उछाल, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा LIC का शेयर

नई दिल्‍ली । सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एलआईसी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 820.05 रुपए पर पहुंच गए हैं। बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई लेवल है। एलआईसी के शेयर गुरुवार को 764.55 रुपए पर बंद हुए थे। बीमा कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल सरकार की तरफ से बड़ी रियायत दिए जाने के बाद आया है। एलआईसी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने बताया है कि सरकार ने 25 फीसदी मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) नॉर्म्स पूरा करने के लिए वन-टाइम एग्जेम्प्शन दे दिया है। अब बीमा कंपनी लिस्टिंग की तारीख से 10 साल के भीतर मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को पूरा कर सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी के नॉर्म्स के मुताबिक, किसी भी कंपनी को लिस्टिंग के 3 साल के भीतर या मर्जर/एक्विजिशन के एक साल के भीतर 25 फीसदी मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स को पूरा करना होता है।

949 रुपए पर अलॉट हुए थे बीमा कंपनी के शेयर

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 949 रुपए पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर 17 मई 2022 को 867.20 रुपए पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 872 रुपए पर लिस्ट हुए थे। बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर अब भी अपने इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 2 महीने में एलआईसी के शेयरों में करीब 35 फीसदी का उछाल आया है। बीमा कंपनी के शेयर 26 अक्टूबर 2023 को 604.95 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 820.05 रुपए पर पहुंच गए हैं। एलआईसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 530.20 रुपए है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed