Result 10th-12th Supplementary Examination: कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
भोपाल, 03 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कक्षा 10वीं, 12वीं और 12वीं व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) का पूरक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.06, कक्षा 12वीं का 73.61 और कक्षा 12वीं व्यवसायिक का 86.11 प्रतिशत रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in और www.mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।
कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा में कुल 85 हजार 321 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 6138 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 47 हजार 199 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 4513 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 84 हजार 998 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में कुल 57850 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा में कुल 90 हजार 151 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 17 हजार 811 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 45 हजार 144 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी में 3272 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 89 हजार 961 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। परीक्षा में कुल 66 हजार 227 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
कक्षा 12वीं व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा में कुल 422 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 177 परीक्षार्थी और द्वितीय श्रेणी में 96 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 317 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में कुल 273 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :