जबलपुर: पांच हजार की रिश्वत लेते आदिवासी विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर धराया

0
WhatsApp Image 2022-02-22 at 14.55.30

जबलपुर, 22 फरवरी।

प्रदेश के आदिवासी विभाग के संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास जबलपुर में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम में रंगे हाथ पकड़ा है।

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस डीएसपी जे.पी.वर्मा ने हि.स. को बताया कि ग्राम टिकरिया तहसील नारायणगंज जिला मंडला निवासी पवन(33) पुत्र श्री चंद्र कुमार झारिया ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत थी।

शिकायत के आधार पर जबलपुर लोकायुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को कार्यालय संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास जबलपुर में दबिश दी ।

जहाँ पर व्यापम के माध्यम से शिक्षक वर्ग 2 मैं चयन होने पर नियुक्ति के आदेश जारी करने के एवज में ₹5000 रिश्वत लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष (44) पुत्र रेवाराम परते को रंगे हाथों पकड़ा गया है।


आगे बताया गया कि लोकायुक्त पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है। इस कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस टीम के सदस्य –

डीएसपी जे.पी.वर्मा,
निरीक्षक कमल सिंह उईके,
निरीक्षक सुरेखा परमार ,
निरीक्षक नरेश बेहरा,
आरक्षक अमित मंडल ,आरक्षक अंकित भैया , आरक्षक अमित गावडे आरक्षक, ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *