घायल नर बाघ स्वस्थ होकर चला अपने प्राकृतिक रहवास
भोपाल, 09 मार्च। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में उपचार बाद नर बाघ को मंगलवार को पूर्णत: स्वस्थ कराकर अपने प्राकृतिक रहवास को प्रस्थान करा दिया गया है।

संचालक वन विहार श्री अजय यादव ने बताया कि नर बाघ को घायल अवस्था में हरदा से रेस्क्यू कर 13 जनवरी को यहाँ लाया गया था। नर बाघ तत्समय मरणासन्न अवस्था में था। इसके सिर पर गंभीर घाव थे और सिर और उसके पैर में फ्रैक्चर था।
वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता और सहयोगी स्टाफ के प्रयासों का नतीजा यह निकला कि घायल नर बाघ को पूर्णत: स्वस्थ कर दिया गया। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक ने इस बाघ का बाहय निरीक्षण किया और चिकित्सकों की सलाह पर इसे प्राकृतिक रहवास में छोड़े जाने की सहमति दी।
हिन्दुस्थान संवाद
