आग्रह-आमंत्रण पत्र

munmun

 आग्रह-आमंत्रण पत्र

स्नेही स्वजन,
मेरे सुपुत्र

चिं. दिव्यांश “राम” संग सौ. कां. श्रेया का शुभ विवाह लखनादौन जिला सिवनी मे आयोजित है।
हमारे द्वारा आप सभी के निवास एवं प्रतिष्ठान मे आमंत्रण पहुंचाने का प्रयास किया गया है, किन्तु किन्ही भी कारणों से आपको आमंत्रण पत्र नही मिल पाया हो, तो कृपया हमारे इस आग्रह- आमंत्रण पत्र को ही स्वीकार करने का आपसे विनम्र अनुरोध है।

विवाह कार्यक्रम मे आपकी उपस्थिति से हमारा परिवार हर्षित होगा, साथ ही नवयुगल को आपका यशस्वी आशीर्वाद प्राप्त होगा।


दिनांक 15 अप्रैल 2022 (शुक्रवार)
समय- संध्याकाल 06:00 बजे से आपके आगमन तक

कार्यक्रम स्थल- रानीताल लखनादौन, जिला-सिवनी


                -:विनीत:-
            दिनेश राय मुनमुन
               विधायक, सिवनी