77 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से आयोजित हुई हायर सेकेण्डरी परीक्षा

कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
सिवनी 17 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा आयोजित हायरसेकेण्डरी परीक्षा कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार 17 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा जिले के 77 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई, जिसमें कुल परीक्षार्थी 11329 दर्ज, 11111 उपस्थित, 218 अनुपस्थित एवं नकल प्रकरण निरंक पाया गया।
परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर के निरीक्षण दल संयुक्त संचालक डॉ.डी.के.खरे, मनोज काशिव एवं श्रीमति आशा सिसोदिया के द्वारा शास.उत्कृष्ट वि.लखनादौंन,मॉडल लखनादौंन,गनेशगंज,नवीन छपारा एवं उत्कृष्ट छपारा का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल, सुधीर सिंह ठाकुर,व्याख्याता के द्वारा शास.उ.मा.वि.बा.कुरई,क.कुरई, खवासा, पीपरवानी, सुकतरा एवं गोपालगंज का निरीक्षण किया गया एवं एस.एस.कुमरे, सहायक संचालक, ए.एस.राहंगडाले,श्रीमति एस.खान, श्रीमति रश्मि पांडे एवं सुनील तिवारी के द्वारा शास.उ.मा.वि.भिलाई,केदारपुर एवं घंसौर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।
वहीं सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से परीक्षा गतिविधि संचालित किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को दिए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :