मप्रः राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी

इंदौर, 23 दिसम्बर । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) द्वारा मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति हेतु राज्य सेवा परीक्षा 2021 तथा वन विभाग के पदों हेतु राज्य वन सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी आरआर पटेल ने गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एमपी पीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के कुल 283 पदों एवं वन सेवा के कुल 63 पदों के लिये 24 अप्रैल 2022 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।

हिन्दुस्थान संवाद