जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02ः धनश्याम को पतंग वहीं रामायण सिंह पहलवान को छाता मिला चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं आबंटित चिन्ह
सिवनी, 23 दिसंबर। जिले में जिला पंचायत सदस्य सिवनी के आम निर्वाचन 2021 में निर्वाचन लडने वाले अभ्यार्थियों की सूची रिटर्निग आफिसर द्वारा गुरूवार की शाम को जारी कर दी गई जिसमें निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों का नाम पता एवं उन्हें आबंटित प्रतीक (चुनाव चिन्ह) जारी किया गया है।
रिटर्निग ऑफीसर (पंचायत) द्वारा जारी सूची में जिला पंचायत सिवनी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से अंकित सिंह बघेल चारगांव निवासी को तीर कमान, देवी सिंह अरवे वाडीवाडा निवासी को दो पत्तीयां , गंगाराम पटेल निवासी थरेली को उगता सूरज, धनश्याम सनोडिया मोहगांवनिवासी को पतंग, रामायण सिंह पहलवान को डोरली छतपरपुर निवासी को छाता, रवि मेश्राम चावडी निवासी को गाडी और शिव सनोडिया गंुदरई निवासी को लालटेन का चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :