सपनों को खरीदने के चक्कर में युवा नेटवर्क मार्केटिग के दलदल में फंसते जा रहे है- शुभभ सूर्यवंशी

सिवनी, 30 नवंबर। जिलेे के युवा सपनों को खरीदने के चक्कर मे अब रोजगार के लिए डिजिटल मार्केटिंग, कम्प्युटर ट्रेनिंग, जीरो इनवेस्टमेंट, 12-30 हज़ार की फिक्स सैलरी के दलदल के झांसे में फसते जा रहे है। जिसकी शिकायत सोमवार को श्री विघ्नहर्ता फ़ाउंडेशन जिला सिवनी ने कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग से कर गलत तरीके से लोगों को लूट रहे लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं फ़ाउंडेशन सोशल मीडिया में युवाओं को जागरूक करने के लिए मुहिम भी चला रही है।

श्री विघ्नहर्ता फ़ाउंडेशन के शुभभ सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्टर को दिये शिकायती पत्र में बताया कि जिले के युवा नेटवर्क मार्केटिग के धोखे के शिकार हो रहे है नेटवर्क मार्केटिग से जुडे लोग डिजिटल मार्केटिंग, कम्प्युटर ट्रेनिंग, जीरो इनवेस्टमेंट, 12-30 हज़ार की फिक्स सैलरी का झांसा देकर युवाओं को प्रभावित करते है और फिर 500 रूपये जमा करवाकर उन्हें टेªनिग देते है ओर उसके बाद उसके बाद प्रोडक्ट को ऑनलाइन कंपनी के एप के माध्यम से खरीद के अपनी रेंक पुश करके सपने पूरे करने का लोभ-लालच देते है और युवाओं का माइड वाश कर अपना काम करवाते है। लोग अभी तक नशा अशिक्षा, बेरोजगार, बीमारी, भुखमरी के बाद अब इन संस्थानों में अपने कैरियर को बढाने के उद्देश्य से जाते है और खुद इस नई लूट की बीमारी जिसमे किसी दूसरे को जोड़के खुद का पेट भरने का प्रयास कर रहे है।
श्री विघ्नहर्ता फ़ाउंडेशन यह नही कहती कि वो जो कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग चला रही है वो गलत है । कुछ लोग इन मार्केटिंग कंपनी मे लोगो को गलत तरीके से लाके, उन्हें गलत जानकारी देके यहा लाते है हमारी लड़ाई उस बात से है। नेटवर्क मार्केटिंग एक सेल्स का काम है यहा ऑफिस वर्क, डिजिटल मार्केटिंग, कम्प्युटर ट्रेनिंग नही होती यह प्रॉडक्ट सेलिंग और रिफर , वर्किंग प्लान मे काम करती है। परंतु कुछ लोग इस बात को जीएलटी दिखाके जो पैसे जमा करवा रहे यह गलत है। फ़ाउंडेशन को 200 से ज्यादा लोगो ने यह फ्रॉड बताया ऐसी कुछ कंपनी के कारण नेटवर्क मार्केट का नाम ओर भरोसा दोनों लोगो के मन से उठने लगा है।
फ़ाउंडेशन ने शिकायती पत्र में आगे कहा कि नेटवर्क मार्केटिग के ऐसे ऑफिस जो की गलत तरीके से लोगो को लूट रहे है उन पर कार्यवाही की जायें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :