बालक- बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु 5 अक्टूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सिवनी, 22 सितम्बर। राज्य शासन व लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र भोपाल के निर्देशों के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स में बालकों के साथ-साथ बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था के अंतर्गत कक्षा 10वीं पास बालक/बालिकाओं को सीधे सिपाहियों के पद पर भर्ती किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में बालक/बालिकाओं के पठन-पाठन और खेलकूद गतिविधियों के साथ ही सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में बालक/बालिकाओं को निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्तर की शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में छात्राओं एवं मिशन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में बालकों के लिये सुबह 7 से 10 बजे तक आगामी 5 अक्टूबर 21 से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें 1 घंटा 20 मिनिट फिजिकल प्रशिक्षण और 1 घंटा 20 मिनिट सामान्य ज्ञान, गणित, हिन्दी एंव अंगेजी विषय की कक्षायें संचालित की जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति जो इन विषयों का जानकार तथा निःशुल्क सेवा देना चाहता हो तो वे अपने आवेदन आगामी 27 सितंबर 21 तक इस कार्यालय में मय दस्तावेजों के प्रस्तुत कर सकता है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :