Seoni: जिले में 50 हजार से अधिक टीकाकरण करने का लक्ष्य
सिवनी, 24 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का महाअभियान का आगाज जिले में 25 एवं 26 अगस्त को होगा। अभियान के तहत जिले में 50 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण 356 सेशन साईटस में करने का लक्ष्य जिला स्तर पर निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत् विकासखंड मे बरघाट- सेशन 33 लक्ष्य 6520 डोज, छपारा- सेशन 37 लक्ष्य 4800 डोज, धनौरा- सेशन 33 लक्ष्य 3290 डोज, घंसौर- सेशन 52 लक्ष्य 5960 डोज, केवलारी- सेशन 35 लक्ष्य 6030 डोज, कुरई- सेशन 52 लक्ष्य 6000 डोज, लखनादौन- सेशन 71 लक्ष्य 7240 डोज, गोपालगंज- सेशन 61 लक्ष्य 7000 डोज तथा सिवनी (शहरी)- सेशन 15 लक्ष्य 4170 डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सिवनी शहरी क्षेत्र में कोविड-19 का टीका प्राथमिक शाला भैरोगंज, शासकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज, मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल, गांधी भवन के पास, सामुदायिक भवन टेगौर वार्ड, कन्या हायर सेकेण्डरी उर्दू स्कूल बस स्टैड, न्यू प्राईमरी स्कूल नगर पालिका, शासकीय तिलक माध्यमिक शाला सिवनी] शासकीय प्राथमिक शाल हडडी गोदाम भगत सिंह वार्ड] शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला पानी टंकी के पास, प्राथ. माध्यमिक शाला डूंडासिवनी कबीर वार्ड, मठ स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला गंगानगर, जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर तथा पुलिस लार्इन सिवनी में लगाया जाएगा।
डॉ. श्रीवास्तव ने जिले के पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें। साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार व्यवहार का पालन करें। तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करें, 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :