प्रतिबंधित मार्ग पर आवागमन करते पाए जाने पर दो बसें जब्त
सिवनी, 08 मई। जिले में प्रतिबंधित मार्ग पर आवागमन करते पाए जाने पर दो बसें जब्त की गई है।
सिवनी कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि शुक्रवार को सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्यप्रदेश में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 15 मई तक स्थगित किया गया था।
आगे बताया गया कि उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर शनिवार को प्रतिबंधित मार्ग पर आवागमन के पाये जाने पर वाहन क्रमांक एम.पी. 22 पी 0245 महादेव बस एवं एम.पी. 22 आर 5000 नंदन बस को जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद