रैन बसेरा में मिल रहा बेहतर उपचार, श्रीमती जमीला बेगम ने मात्र 05 दिनों में दी कोरोना को मात

सिवनी, 07 मई। जिले में बीते दिनो भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, तथा दीवान शाद अली के अथक प्रयासों से सिवनी नगरपालिका अंतर्गत रैन बसैरा में शुरू किये गये कोविड सेंटर में मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है अभी तक कई मरीज पूर्ण रूप से कोरोना बीमारी को मात देकर व स्वस्थ्य होकर अपने घरों में पहुँच गए हैं व कुछ मरीज अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
इस सेंटर में उपचारित मरीज श्रीमती जमीला बेगम ने बताया कि वह 2 मई 21 को इस कोविड सेंटर में भर्ती हुई तथा उन्हें नागपुर से वापस कर दिया गया था उनका सीटी स्कैन का स्कोर 25/25 था तथा आक्सीजन सैचुरेशन 85 था। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें नागपुर लेकर गए थे मगर वहां आई सी यू व वैंटीलेटर न मिलने पर मायूस होकर सिवनी लौट आई थी। इस दौरान परिचितों ने रैन बसेरा में संचालित कोविड सेंटर व्यवस्थापक डाॅ. जियाउर रहमान के बारे मे बताया और वहां ले जाकर भर्ती करवा दिया गया जहाँ पर वह उपचार के मात्र पांच दिन बाद ही स्वस्थ हो गई है।
चिकित्सक डाॅ. जियाउर रहमान ने बताया कि श्रीमती जमीला बेगम कोविड् 19 वायरल न्यूमोनिया से ग्रसित थी उनका सीटी स्कैन का स्कोर 25/25 था ऐंसे मरीजो को वैंटिलेटर में रखकर उपचार किया जाता है, मगर इस मरीज को बगैर वैंटीलेटर व बाईपैप सपोर्ट के पांच दिन के उपचार में ठीक किया गया और शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई और वो स्वास्थ्य लाभ लेकर घर चली गई।
श्रीमती जमीला बेगम के परिजनों ने डाॅ. जियाउर रहमान आभार मानते हुए इस कोविड सेंटर के संचालन मे सहायक उनकी टीम व साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे , दीवान शाद अली व विधायक दिनेश राय का भी आभार माना है और लोगों से अपील भी की के अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए रैन बसेरा में संचालित कोविड केयर सेंटर मे अवश्य जाएं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :