सिवनीः पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रुकवाया बाल विवाह

सिवनी, 24 अप्रैल। जिले के लखनादौन पुलिस व राजस्व अमले ने शनिवार को एक बाल विवाह रूकवाया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि ग्राम चिलचोन्द में नाबालिग बच्ची के विवाह के संबंध में सूचना पर लखनादौन थाना प्रभारी व तहसीलदार लखनादौन का अमला शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिलचोन्द पहंुचा जहां पर संयुक्त टीम ने नाबालिग बच्ची के परिजनों से मिलकर समझाइस दी कि नाबालिग लड़की का विवाह गैर कानूनी हैं।
आगे बताया कि संयुक्त दल के समझाइस के उपरांत बच्ची के परिजनों ने ग्राम खैरी शिकारा थाना लखनादौन में वर पक्ष से बात कर विवाह न करने की बात की जिस पर दोनों पक्षो ने विवाह स्थगित कर दिया।
इस दौरान तहसीलदार लखनादौन भावना मलगाम, थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के. एस. मरावी, नायाब तहसीलदार पूजा राय, , पुलिस व राजस्व का अमला उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :