कलेक्टर ने चिकित्सकों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

सिवनी, 19 अप्रैल। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार 19 अप्रैल को जिला चिकित्सालय सिवनी में चिकित्सकों एवं विभिन्न नोडल अधिकारियों बैठक लेकर उपचाररत मरीजों की स्थिति एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में श्री पार्थ जैसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार नावकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एसएस मरकाम, उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद