कोविड केयर सेंटर संचालन के लिए वित्तीय सीमा निर्धारित

kovide

सिवनी, 14 अप्रैल। मिशन संचालक, एनएचएम श्रीमती छवि भारद्वाज ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में वित्तीय सीमा निर्धारित की गई है। इस संबंध में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित कर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

निर्धारित की गई वित्तीय सीमा एवं अन्य व्यवस्थाएँ

स.क्र.मदप्रस्तावित संशोधन
1.बिस्तरों की व्यवस्था500 रूपए प्रतिदिन
2.भोजन ( चाय या दूध, नाश्ता, दोपहर एवं रात का भोजन एवं शाम की चाय)300 रूपए प्रतिदिन
3.परिसर की सफाई, विसंक्रमण एवं रखरखाव200 रूपए प्रतिदिन
4.भवन जिन्हें चिन्हांकित किया जा सकता हैछात्रावास एवं अन्य शासकीय भवन
5.मानव संसाधन1 स्टाफ नर्स, 1 सिक्योरिटी गार्ड एवं 1 सफाई कर्मी (24 घंटों के लिये)
6.डॉक्टर विजिटदिन में 2 बार
7.एम्ब्युलेंस1 बीएलएस (ऑक्सीजन सपोर्ट सहित) 24 घंटों के लिये

हिन्दुस्थान संवाद