जंगलों में लगी आग को बुझाते फाॅरेस्ट गार्ड का हुआ दुःखद निधन, मुख्यमंत्री ने की शोक संवेदना व्यक्त

भोपाल/बालाघाट, 13 अप्रैल। जिले के वन विभाग में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड श्री सूर्यप्रकाश येड़े ने सोमवार को जंगलों में लगी आग बुझाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालाघाट में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड श्री सूर्यप्रकाश येड़े ने सोमवार को जंगलों में लगी आग बुझाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें, यही प्रार्थना है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :