सिवनीः हाईवे पर रात्रि में खड़े ट्रको से डीजल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

एक महिला सहित चार गिरफ्त में
सिवनी, 07 मार्च। कोतवाली पुलिस टीम ने गुरूवार 06 मार्च 25 की देर रात्रि को नैनपुर के एक डीजल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अर्टिका कार, डीजल की कैन, चोरी में प्रयुक्त सामान बरामद किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि 05मार्च .2025 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट की गई कि 04 एवं 05 मार्च की रात्रि में सिवनी बायपास रोड पर खड़े उनके ट्रक वाहन से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी किया गया है जिस पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुरानी हुई घटनाओं एवं मुखबिर सूचना तंत्र एवं तकनीकी आधार पर आरोपितों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि रात्रि में जो ट्रक रोड के किनारे खड़े होते है उनमें से हम डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम जिसमें देते है उक्त चोरी की वारदात में एक महिला साथ में रहती है ताकि उन पर कोई शक न करें।
पुलिस ने आरोपी हर्षित राज (24) पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी नैनपुर, तरूण वंशकार उर्फ लल्ला(20) पुत्र गणेश वंशकार, अनुराग (20) पुत्र सुदामा कटारे , नंदनी (20) पुत्री राजेश झारिया ,एक विधी विरूद्ध बालक सभी निवासी निवासी नैनपुर के कब्जे से एक अर्टिका कार , डीजल से भरी कैन, डीजल निकालने के पाईप, डीजल टैंक खोलने में प्रयुक्त सामग्री, नगदी 1650 रूपये जब्त किये है।
आगे बताया कि इस प्रकरण में फरार आरोपित संदीप यादव निवासी नैनपुर (अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार) की पुलिस तलाश कर रही है तथा हर्षित राज विश्वकर्मा जिला नागपुर के डुग्गीपार थाना में लूट के प्रकरण में फरार है जिसके थाना नैनपुर, थाना डूण्डासिवनी, घंसोर थानों में गिरफ्तारी वारण्ट भी है तथा थाना चांगोटोला के डीजल चोरी प्रकरण में भी इसकी आवश्यकता है। अन्य आरोपियों के भी पूर्व में आपराधिक रिकार्ड हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. ओपी. धौलपुरी, सउनि. रामअवतार डहेरिया, सउनि. देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, मुकेश चौरिया, सौरभ ठाकुर, अजय मिश्रा, विक्रम देशमुख, सिद्धार्थ दुबे, इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
follow hindusthan samvad on :