सिवनीः किसान के खेत में स्थित कुंए में मृत अवस्था में मिले दो तेंदुआ

सिवनी, 21 फरवरी । दक्षिण सामान्य वनमंडल सिवनी अंतर्गत आने वाले सिवनी परिक्षेत्र के बाम्हनदेही बीट के कक्ष क्रमांक आर 06 से लगे एक किसान के खेत में स्थित कुंए में वन्यप्राणी तेंदुआ के दो शावक के शव मिले है जिसमें वन विभाग जांच में लगा हुआ है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी योगेश कुमार पटेल ने हिस को बताया कि 21 फरवरी .2025 को दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के सिवनी परिक्षेत्र अंतर्गत बाम्हनदेही बीट के कक्ष क्रमांक आर 6 से लगे शाहनवाज खान के खेत में स्थित कुएं में वन्य प्राणी तेंदुआ के दो शावकों के शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रथम दृष्टया कुएं में डूबने से मृत्य होना प्रतीत होता है । डॉग स्क्वाड को घटना स्थल पर बुलाया गया था। पूरे खेत के आसपास चैनलिंक फेंसिंग है। वन विभाग का दल इस प्रकरण में जांच कर रहा है शुक्रवार को मृत तेंदुआ का एनटीसीए के दिशा निर्देशों के तहत भष्‍मीकरण समिति के समक्ष अंतिम संस्‍कार किया गया।

follow hindusthan samvad on :