नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपित को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
सिवनी, 24 दिसंबर। नाबालिगों की दस्तयाबी के लिये चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये मंगलवार को थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा कार्यवाही करते हुये 03 माह पूर्व लेख करायी गयी फरियादी की सूचना पर दर्ज अपराध धारा 137(2) बी.एन.एस. में अपहृत बालिका की दीगर राज्य नागपुर (महाराष्ट्र) से पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।
थाना प्रभारी कान्हीवाडा ओमेश्वर ठाकरे ने मंगलवार को बताया कि म.आर. 777 संतोषी धुर्वे द्वारा आरोपित को पकड़ने में विशेष व नाटकीय भूमिका रही । पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सिवनी भेजा गया व अपहृत बालिका को उसके माता- पिता को सौंपकर उनकी ’मुस्कान’ लौटायी गयी ।