किसानों ने शासन के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की
सिवनी, 11 दिसंबर। बरघाट तहसील के ग्राम बेहरई में मऊ के किसानों ने एकत्र होकर धान खरीदी 2300 एमएसपी में करने पर एकत्र होकर शासन के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की।
ग्राम बेहरई में मऊ,बेहरई के किसानों से मिली जानकारी के अनुसार बरघाट तहसील के ग्राम बेहरई में मऊ , बेहरई के किसानों ने एकत्र होकर धान की खरीदी 2300 एमएसपी मे करने पर एकत्र होकर शासन के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की, और सरकार को चेतावनी भी दी कि 3100 रूपये का दाम नहीं मिलने पर वे सोसाइटी में अपना धान नहीं बेचेंगे । ग्राम मऊ के सरपंच राजेश गौतम ने मांग की है कि सरकार अपनी घोषणा अनुसार 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर ही धान खरीद करे ।