केन्या की अदालत ने अडाणी समूह को 30 वर्षों तक एयरटपोर्ट का संचालन सौंपने के फैसले को रोका
नई दिल्ली। केन्या में भारत के अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड को अपने मुख्य हवाई अड्डे का संचालन 30 वर्षों तक करने की अनुमति देने की सरकारी योजना को मामले निलंबित कर दिया। केन्या की एक अदालत ने यह फैसला दिया है। इस मामले में आवेदक केन्या लॉ सोसाइटी के अध्यक्ष फेथ ओधिआम्बो के अनुसार उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर मामले के निपटारे तक किसी भी व्यक्ति को अडानी की ओर से निजी तौर पर शुरू किए गए प्रस्ताव को लागू करने या उस पर कार्रवाई करने से रोक लगा दी है।
अडानी समूह की ओर से फिलहाल इस प्रकरण में कुछ नहीं कहा गया है। वकीलों के निकाय और केन्या मानवाधिकार आयोग जो एक गैर-सरकारी संगठन है, राजधानी नैरोबी में जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडानी समूह को पट्टे पर देने के सरकार के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं क्योंकि यह संविधान का उल्लंघन है।
उन्होंने अपने दस्तावेजों में कहा, रणनीतिक और लाभदायक जेकेआईए को एक निजी संस्था को पट्टे पर देना तर्कहीन है और यह सुशासन, जवाबदेही, पारदर्शिता और सार्वजनिक धन के विवेकपूर्ण और जिम्मेदार उपयोग के संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। पार्टियों का यह भी तर्क है कि सरकार और अडानी एयरपोर्ट के बीच 1.85 बिलियन डॉलर का सौदा वहनीय नहीं है, इससे नौकरियां जाने का खतरा है, जनता को असंगत रूप से राजकोषीय जोखिम में डालता है, और करदाताओं के पैसे का कोई मूल्य नहीं देता है। उनके दस्तावेजों के अनुसार, उनका दावा है कि केन्या जेकेआईए को 30 वर्षों के लिए पट्टे पर दिए बिना भी स्वतंत्र रूप से इसके विस्तार के लिए धन जुटा सकता है।
The post केन्या की अदालत ने अडाणी समूह को 30 वर्षों तक एयरटपोर्ट का संचालन सौंपने के फैसले को रोका appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :