अपडेट, M.P.: बाघ के हमले से 15 वर्षीय बालिका की मौत, परिजनों से मिले मुख्य वनसंरक्षक
सिवनी, 04 अप्रैल। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाली बीट खापा के कम्पाटमेंट पी-42 के वन क्षेत्र में शनिवार की दोपहर महुआ बीन रही कुमारी शिवप्यारी विश्वकर्मा की बाघ के हमले से मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने हिन्दुस्थान संवाद को रविवार की सुबह जानकारी दी कि सिवनी परिक्षेत्र की बीट खापा कम्पाटमेंट पी-42 के वन क्षेत्र (जंगल) में शनिवार की दोपहर को कुमारी शिवप्यारी (15)पुत्री शशिकुमार विश्वकर्मा ग्राम लेहगी (थाना अरी) महुआ बीन रही थी इस दौरान बाघ के हमले करने से वह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद भलावी द्वारा दी गई।
बताया गया कि सूचना मिलने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर घटना स्थल पर वन विभाग व अरी पुलिस का अमला पहुंचा और अग्रिम कार्यवाहियां करते हुए तात्कालिक राहत राशि 10 हजार रूपये पीडित परिवार को दी गई। शनिवार को देर शाम होने के कारण मृतिका के शव का पोस्टमार्टम नही हो पाया था। रविवार की सुबह मुख्य वनसंरक्षक वन वृत सिवनी आर.एस.कोरी , वनमंडलाधिकारी एस.के.एस.तिवारी, उपवनमंडलाधिकारी एल.के.वासनिक ग्राम लेहगी पहुंचे और पीडित परिवार से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतिका के परिजनों को ढांढस बंधाया।
बताया गया कि रविवार की सुबह मृतिका कुमारी शिवप्यारी विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वन विभाग द्वारा मृतिका के परिजनों को दी जाने वाली 04 लाख रूपये की मुआवजा राशि संभवतः सोमवार तक दे दी जायेगी।
मुख्य वनसंरक्षक आर.एस.कोरी ने लोगों से अपील की है कि ग्रामीण महुआ बीनने अकेले न जायें, ग्रुप में जायें। जंगल में प्रवेश करते समय सतर्कता और सावधानी जरूर बरतें। उन्होनें वन कर्मचारियों को सतत् निगरानी रखते हुये क्षेत्र में गश्ती करने एवं ग्रामीणों को समझाइश देने के निर्देश दिये हैं।
हिन्दुस्थान संवाद