यह आपके काम की खबर है: आपके एक से ज्यादा बैंक में है अकाउंट तो क्या भरनी पड़ेगी पेनल्टी?
नई दिल्ली. ज्यादातर लोगों के पास वर्तमान में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते हैं. इसके सबके अलग-अलग कारण हो सकते हैं. आप नौकरी करते हैं तो हर नई नौकरी बदलने पर कंपनी बैंक अकाउंट खोल देती है तो पुराने अकाउंट को कोई शायद ही बंद कराता है. केंद्र और राज्य सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने के लिए भी बैंक अकाउंट जरुरी होता है. ऐसे में आपका भी 2 या उससे ज्यादा बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
सोशल मीडिया में बैंक खाते को लेकर वायरल खबर पर पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर खबर की सच्चाई बताकर आगाह किया है. बताया कि भ्रम फैलाने के लिए ऐसे मैसेज फैलाए जा रहे हैं. पीआईबी ने बताया आरबीआई ने ऐसी कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है. लोगों को अलर्ट करते हुए पीआईबी ने कहा, ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहें।
दरअसल, सोशल मीडिया में बैंक खाते को लेकर तेजी से एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर किसी के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो उनके ऊपर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. खबर सरकार की नजर में आई तो जांच एजेंसी पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया. पीआईबी की टीम ने वायरल मैसेज की पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि एक से अधिक बैंकों में खाते रखने पर जुर्माना लगाने वाला मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.
आप भी सरकार से जुड़ी कोई भ्रामक खबर जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वाट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर factcheck@pib.gov.in को मेल कर सकता है.
The post यह आपके काम की खबर है: आपके एक से ज्यादा बैंक में है अकाउंट तो क्या भरनी पड़ेगी पेनल्टी? appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :