Virat Kohli Restaurant: बेंगलुरु में विराट कोहली के रेस्‍त्रां पर पुलिस की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Virat-Kohli-Restaurant-बेंगलुरु-में-विराट-कोहली-के-रेस्x200dत्रां-पर.jpg

Bengaluru Cops Slap FIR Against Virat Kohli-Owned Pub - Oneindia News

नई दिल्‍ली । भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के रेस्त्रां पर पुलिस की कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस ने कोहली के बेंगलुरु स्थित One8 Commune के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके साथ अन्‍य कई रेस्त्रां पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। कर्नाटक पुलिस के अनुसार, ये कार्रवाई देर रात समय सीमा के उल्लंघन करने के कारण की गई है।

दरअसल, कोहली का ये रेस्‍त्रां बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हमने पाया कि रेस्‍त्रां देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित हो रहा था। पब में तेज म्यूजिक बजाए जाने की शिकायत मिलने पर ये एक्‍शन लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि नियमानुसार पब को सिर्फ रात एक बजे तक ही खोले जाने की अनुमति दी गई है।

One8 Commune रेस्‍त्रां की चेन

बता दें कि विराट कोहली के One8 Commune रेस्‍त्रां की एक चेन है। बेंगलुरु के अलावा कोहली के दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी पव हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली पिछले साल ही दिसंबर में बेंगलुरु में ब्रांच खोली थी। ये रेस्‍त्रां रत्नम कॉम्पलेक्स के छठे फ्लोर पर है।