सोना-चांदी की चमक पड़ी फिकी, खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज, आज दोनों हुए इतने सस्ते
नई दिल्ली । सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। आज सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज ये है कि दोनों कीमती धातुओं के भाव पिछले चार दिन में काफी गिर गए हैं। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत शुक्रवार के बंद भाव 72746 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1663 रुपये गिरकर 71083 रुपये पर आ गई है। जबकि, चांदी का रेट 90666 रुपये प्रति किलो से 3905 रुपये सस्ता होकर 86761 रुपये पर आ गया है।
14 से 24 कैरेट गोल्ड के भाव पर एक नजर
24 कैरेट गोल्ड का भाव आज पिछले बंद 71267 रुपये प्रति 10 ग्राम से 184 रुपये टूटकर 71083 रुपये पर आ गया है।
23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 184 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 70798 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 169 रुपये गिरकर 65112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
18 कैरेट गोल्ड का भाव 138 रुपये सस्ता होकर 53312 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 107 रुपये टूटकर 41584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
चांदी के रेट में भी 183 रुपये की गिरावट है और आज यह 86761 रुपये पर आ गया है।
स्रोत: आईबीजेए
जीएसटी के साथ सोने-चांदी के रेट
आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 72921 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 80214 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा।
जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव जीएसटी समेत 67065 रुपये पर आ गया है। जबकि, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह करीब 73771 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगा।
18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 54911 रुपये पर है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत इसका भाव 60402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 73215 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 89363 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
follow hindusthan samvad on :