10 नग अवैध सागौन के लट्टे सहित एक पिकअप वाहन जब्त

सिवनी, 23 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेलगांव- नानीकन्हार क्षेत्र से एक पिकअप वाहन से 10 नग अवैध सागौन के लट्टे बरामद किये गये है। जिस पर विभागीय अमला अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से अवैध कटाई की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सतत रूप से निगरानी कर रही थी इस दौरान शुक्रवार की देर रात्रि को गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र बरघाट एवं वन परिक्षेत्र सिवनी की संयुक्त टीम ने बेलगांव-नान्हीकन्हार क्षेत्र में दबिश देकर एक एमएच 49 एटी 8096 पिकअप वाहन से 10 नग अवैध सागौन के लट्टे बरामद किये है। आरोपित रात्रि का फायदा उठाकर विभागीय टीम को देखकर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य ब्रजेश पांडे, वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट पीयूष गौतम , उपवनक्षेत्रपाल दसोद कुडेपा ,वन कर्मी आशीष मसीह, दिव्यांशु तिवारी, ज्वाला सिंह बघेल, हरीश सनोडिया , कृष्ण कुमार चौरसिया , गंजानंद राहंगडाले उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :