राजस्थान सरकार ने लोगों के लिए दी ये गुड न्यूज, करवाना होगा ये काम
जयपुर। नए साल की शुरुआत में उन लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है जो महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। दरअसल पूरे देश में लोग महंगाई से परेशान हैं। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब वर्ग उठा रहा है। इस परेशानी से राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ लोगों को आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर महज 450 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि ये सुविधा सिर्फ राजस्थान के लोगों के लिए है।
किन लोगों को 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर?
ये योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। हालांकि इस योजना के तहत उन्हीं महिलाओं को लाभ दिया जाएगा जो बीपीएल श्रेणी में यानी गरीबी रेखा से नीचे आती हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सस्ती गैस सिलेंडर योजना के हकदार होंगे। इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर सस्ती दर पर मिलेंगे। यानी योजना के लाभार्थी एक साल में 12 बार 450-450 रुपये में सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे।
क्या करवाना होगा?
राजस्थान सरकार द्वारा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए एक खास मुहिम शुरू की गई है। जिसका नाम विकसित भारत संकल्प यात्रा रखा गया है। इस यात्रा के तहत जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। जिनके जरिए 39 जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, जिनमें रियायती गैस सिलेंडर योजना भी शामिल है।
हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को शिविर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने का कार्य करना होगा। उसके बाद हर बार सिलेंडर रिफिल कराने के बाद लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की रकम पहुंचेगी।
चुनावी वादा पूरा पूरा कर रही सरकार
दरअसल राजस्थान में बीजेपी ने चुनाव के दौरान गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए ये वादा किया था। जिसके बाद भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने और उन्होंने 1 जनवरी 2024 से इसे अमल में लाने की बात कही थी।