रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

720348-up-panchayat-chunav-2021-da

सिवनी 10 मार्च। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में म.प्र. नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 14 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) नगरपालिका / नगर परिषद डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2020-21 हेतु सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किये हैं ।

       नगरपालिका परिषद सिवनी हेतु रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी, अपर कलेक्टर लखनादौन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी को सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद सिवनी क्षेत्र (24 वार्ड) के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

       इसी तरह नगर परिषद बरघाट हेतु अनुविभागीय अधिकारी बरघाट को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार बरघाट को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नगर परिषद केवलारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी केवलारी को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार केवलारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नगर परिषद छपारा हेतु अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार छपारा को सहायक रिटर्निग आफिसर सम्पूर्ण नगरपरिषद छपारा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है।

हिन्दुस्थान संवाद