राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षण उन्मुखीकरण दो दिवसीय कार्यशाला
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/03/111.jpg)
सिवनी, 06 मार्च। सरस्वती शिशु मंदिर छपारा विद्यालय में 6 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित किया गया है जिसमे नगरीय/ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर के 89 आचार्य दीदी उपस्थित होकर निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
उद्धाटन सत्र में छपारा ब्लाक के बीआरसी गोविंद प्रसाद उइके चुन्नीलाल बोपचे (विभाग समन्वयक) राजेन्द्र जैन (जिला समन्वयक) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारम्भ किया गया कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र कुमार सोनी (प्राचार्य) द्वारा किया गया। प्रथम सत्र में विषय-परिणाम आधारित शिक्षा अशोक बागवान द्वारा द्वितीय सत्र विषय-आर्टिफि सियल इंटेलिजेंस विजय साहू (जिला केंद्र प्राचार्य तृतीय सत्र विषय-अनुभव जनित शिक्षा चुन्नीलाल बोपचे द्वारा पीपीटी और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
follow hindusthan samvad on :