जोबा और गणेशगंज में CAMP BASED GOVERNANCE के माध्यम 40 आवेदनों का निराकरण किया गया


सिवनी, 09 अप्रैल। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत शुक्रवार को कैम्प ग्राम पंचायत जोबा में 27 एवं ग्राम पंचायत गणेशगंज में 13 कुल 40 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन सिद्धार्थ जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत जोबा में आयोजित शिविर के दौरान विद्युत विभाग से संबंधित 12 आवेदन , राजस्व विभाग से संबंधित 2 आवेदन ,पंचायत विभाग से संबंधित 11 आवेदन तथा लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के 2 आवेदन प्राप्त हुए कुल प्राप्त 27 आवेदनों में से 12 आवेदनो का निराकरण किया गया एवं शेष 15 आवेदनों का जांच उपरांत निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।


इस दौरान नायब तहसीलदार आदेगांव श्रीमति प्रीति पटेल ,राजस्व निरीक्षक आदेगांव देवी लाल नेताम,पटवारी गोविंद चौहान, विष्णु तेकाम, पीएचई सब इंजीनियर, विद्युत विभाग -राकेश सोनी, स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत विभाग से पीसीओ इनवाती एवं सचिव जोबा अंजनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


इसी क्रम में ग्राम पंचायत गणेशगंज में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से राजस्व विभाग के 4 , पंचायत विभाग के 7 आवेदन एवं महिला बालविकास विभाग के 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से पंचायत विभाग के 03 वृद्धावस्था पेंशन आवेदनों को मौके पर ही पोर्टल पर दर्ज करवाया गया एवं शेष आवेदनों पर जांच उपरांत कार्यवाही की जावेगी उक्त शिविर में हल्का पटवारी,सचिव, पंचायत इंस्पेक्टर ,रोजगार सहायक आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :