18 क्विंटल महुआ लाहन बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 17 मार्च। जिले की सिवनी पुलिस ने गुरूवार को अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंज वार्ड से 08 क्विंटल एवं थाना डूंडासिवनी अंतर्गत आने वाले ग्राम बामनदेही, बिठली, सेलुआ से 10 क्विंटल महुआ लाहन बरामद किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने कच्ची अवैध शराब बनाने के मामले मे गणेश पुत्र संतलाल बरकड़े निवासी विवेकानंद वार्ड को गिरफ्तार किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द जायसवाल ने गुरूवार की देर रात्रि जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गंज वार्ड में दबिश देकर कच्ची अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से रखा महुआ लाहन 08 क्विंटल (कीमती करीबन 01 लाख रुपये) जब्त कर मौके पर नष्ट किया। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने गणेश पुत्र संतलाल बरकडे निवासी विवेकानंद वार्ड सिवनी को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर डूंडासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बामनदेही, बिठली, सेलुआ में घेराबन्दी कर दबिश दी जहां पुलिस को तीनों ग्रामों में कच्ची अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से कुप्पियों में भरा महुआ लाहन करीबन 10 क्विंटल (कीमती करीबन एक लाख बीस हजार रुपये ) जब्त कर नष्ट किया गया।
बताया गया कि सिवनी पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी है और अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, उनि सतीश उईके , थाना प्रभारी देवकरन डेहरिया, उप निरीक्षक अर्पित भैरम, एवं पुलिस टीम उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed