24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया बाइक शोरूम में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 15 मार्च। जिले के कुरई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोटर साइकिल शोरूम में हुई चोरी का खुलासा मंगलवार की शाम को किया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी गये 1 लाख 06 हजार रूपये नगदी बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले के कुरई थाने में काशी मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक करन राय ने 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मार्च की रात्रि में अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल शोरूम के चैनल गेट एवं लॉकर का ताला तोडकर शोरूम में रखे 1 लाख 06 हजार रूपये चोरी कर लिये है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 357, 480 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने काशी मोटर साईकिल शोरूम के मालिक, मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जहां पर यह जानकारी सामने आई कि शोरूम में काम करने वाले मोटर साईकल मैकेनिक दुर्गेश चन्द्रवंशी होली के बाद यहां से काम छोड़ने वाला है। जिस पर पुलिस ने संदेही दुर्गेश चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दुर्गेश चन्द्रवंशी ने बताया कि 13 मार्च की रात को जब शोरूम बंद करके सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गये तब रात में वह चैनल गेट का ताला तोड़कर कैश काउंटर से 500, 200, और 100 के नोट की गड्डियों की चोरी कर अपने किराये के घर ले गया। जिस पर पुलिस ने चोरी गये रूपये को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :