प्रेक्षक त्रिवेदी ने मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही एवं मतदान केंद्रों का किया अवलोकन

सिवनी, 08 दिसम्बर। जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के पर्यवेक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने रविवार 08 दिसम्बर को मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही के साथ ही सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का अवलोकन किया।
प्रेक्षक त्रिवेदी सर्किट हाउस सिवनी में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक त्रिवेदी से प्रातः 10 से 11 बजे एवं शाम से 5 से 6 बजे के मध्य भेंट की जा सकती हैं।