Uber Shuts In Pakistan: पाकिस्तान में बंद कर दीं Uber ने अपनी सेवाएं, कंपनी ने बताई बड़ी वजह

Uber-Shuts-In-Pakistan-पाकिस्तान-में-बंद-कर-दीं-Uber.jpg

Uber shuts down operations in Pakistan, blames local rivals – Firstpost

कराची। ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली ग्‍लोबल कंपनी उबर ने पाकिस्तान में अपनी सभी सर्विस बंद कर दी हैं। अब पड़ोसी देश की आवाम उबर सर्विसेज का फायदा नहीं ले सकेगी।

हालांकि, उबर और कैरेम कंपनियों ने कहा था कि वे अपनी संबंधित क्षेत्रीय सेवाओं और स्वतंत्र ब्रांडों का संचालन जारी रखेंगी।

बता दें कि उबर ने पहले ही 2022 में कराची, मुल्तान, फैसलाबाद, पेशावर और इस्लामाबाद में परिचालन बंद कर दिया था। यह इन पांच शहरों में कैरीम और लाहौर में उबर ऐप के जरिए काम कर रहा था।

कैरम ऐप में मिलेगी मुफ्त सेवाएं

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अब पाकिस्तान में अपने कैरेम ऐप को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी और उबर के यूजर्स को कैरेम पर स्विच करना होगा। पाकिस्तान में उबर की सेवाएं आज यानी मंगलवार से बंद हो गई है।

कंपनी ने यह भी कहा कि जिन उबर उपयोगकर्ताओं के अकाउंट में शेष राशि है, उन्हें सही समय पर पैसे वापस मिल जाएंगे। साथ ही उन्हें कैरम पर मुफ्त सवारी की पेशकश की जाएगी।