टीवी की अनुपमा ने शुरु किया अपना राजनीति करियर, भाजपा में शामिल हुई रूपाली गांगुली

मुंबई । एक्टिंग जगत के कई बड़े सितारे इस समय राजनीति से जुड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा था। कंगना रनौत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े ऐसे सितारे भी है जो एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं।

इसी बीच टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने भी अब राजनीति में कदम रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ रूपाली गांगुली ने अपना राजनीतिक करियर शुरू कर दिया है।

बीजेपी में शामिल हुई रूपाली गांगुली

टेलीविजन इंडस्ट्री की अदाकारा रूपाली गांगुली ने आज एक मई को अपने फैंस के बीच बड़ा ऐलान किया है। रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है कि वह अब राजनीति में शामिल हो चुकी है रूपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। इसके साथ रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद भी कहा है। रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर लिखा “मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैं पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन हूं। भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही है और इसलिए मैं बीजेपी में शामिल होना चाहती थी। मैं पार्टी की बहुत आभारी हूं।”

अनुपमा से बनी स्टार

एक्टिंग जगत में रूपाली गांगुली को असल पहचान अनुपमा टीवी सीरियल से मिली है। अनुपम टीवी सीरियल में रूपाली गांगुली में अनुपमा कर के साथ निभाकर खुद को एक स्टार बना दिया है। रूपाली गांगुली अनुपमा टीवी सीरियल के जरिए आज घर-घर में मशहूर हो गई है। अभी भी रूपाली गांगुली अनुपम टीवी सीरियल में लोगों का मनोरंजन कर रही है।

follow hindusthan samvad on :