एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को अमेरिका ने किया नाकाम, यमन में मिसाइल तबाह

मास्को। अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम किया है और सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल को तबाह कर दिया। अमेरिकी सेना के यूएस सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर बताया कि 1 मार्च को खुद के बचाव में की गई कार्रवाई में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की मिसाइल को निशाना बनाया गया।
अमेरिकी सेना ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने यमन में अपने प्रभाव वाले इलाके में लाल सागर में अमेरिकी एयरक्राफ्ट को निशाना बनाने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल तैनात की हुई थी। इस खतरे को भांपते हुए अमेरिकी सेना की यूएस सेंट्रल कमांड ने इस मिसाइल को निशाना बनाकर तबाह किया। हूती विद्रोहियों ने एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल से भी लाल सागर में हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

follow hindusthan samvad on :