अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करने ड्रैगन ने फिर चली चाल, 30 जगहों के जारी किए चाइनीज नाम

प्रदेश-पर-अपना-दावा-पेश-करने-ड्रैगन-ने-फिर.JPG

china release 30 new names of Arunachal Pradesh places india slams - चीन ने  अरुणाचल प्रदेश पर फिर की हिमाकत, 30 जगहों के जारी किए चाइनीज नाम, देश न्यूज

बीजिंग। भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन ने एक बार फिर हिमाकत की है। अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करने की हालिया कोशिशों के बीच ड्रैगन ने भारतीय राज्य के विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की सूची जारी की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश का दौरा करके सेना टनल का उद्घाटन किया था। इसके बाद से चीन तिलमिलाया हुआ है। वह अरुणाचल प्रदेश को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहा है। हालांकि उसको मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। इससे पहले भी चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की कवायद को भारत खारिज करता रहा है। भारत का कहना है कि यह राज्य देश का अभिन्न अंग है और ‘‘काल्पनिक’’ नाम रखने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा।इन नामों की अधिक डिटेल हालांकि अभी नहीं आई लेकिन, इन नामों को चीनी अक्षरों में लिखा गया है। ये नाम पहाड़ों, नदियों और स्थानों के रखे गए हैं।

चीन के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने रविवार को बताया कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने ‘जंगनान’ में मानकीकृत भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की। चीन अरुणाचल प्रदेश को ‘जंगनान’ कहता है और दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में इस राज्य पर अपना दावा करता है। मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर क्षेत्र के लिए 30 अतिरिक्त नाम पोस्ट किए गए।

हालांकि इन नामों की अधिक जानकारी सामने तो नहीं आई लेकिन, इतना पता लगा है कि ये नाम अरुणाचल प्रदेश के 11 आवासीय इलाके, 12 पहाड़, चार नदियां , एक झील, एक दर्रा (pass) और एक खाली जमीन है।