सिवनीः दुर्लभ औषधीय पौधा चित्रक पर पड़ी गश्ती दल की नज़र

chatrak copy

सिवनी, 13 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में हाल ही में सोमवार 13 अक्टूबर 25 को गश्ती के दौरान बीट गार्ड खगेंद्र प्रताप वर्मा की नज़र एक सुंदर फूल पर पड़ी — यह पौधा Plumbago zeylanica था, जिसे आयुर्वेद में चित्रक के नाम से जाना जाता है।


पारंपरिक चिकित्सा में इसके कुचले हुए भागों का उपयोग आंतरिक और बाह्य उपचार के लिए किया जाता रहा है।
वन क्षेत्र में इस औषधीय पौधे का पाया जाना जैव विविधता के संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह दृश्य पेंच टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में देखने को मिला।