टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर अफ्रीकी दौरे से बाहर

shami_chahar-sixteen_nine.png

 

टीम इंडिया इस समय अफ्रीकी दौरे पर है, टी20 सीरीज खत्म हो गई है। अब टीम इंडिया वनडे और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया को इन दोनों ही सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से हट गए हैं। वहीं मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

BCCI ने एक ट्ववीट कर पूरे मामले की जानकारी दी। BCCI ने बताया कि चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वो फैम‍िली मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अब दीपक चाहर की जगह आकाश दीप में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप